एक करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, बड़ी डील की मिली थी सूचना

1st Bihar Published by: Rajiv Ranjan Updated Sat, 13 Nov 2021 03:47:13 PM IST

एक करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, बड़ी डील की मिली थी सूचना

- फ़ोटो

MOTIHARI: एक करोड़ रुपये की चरस के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चार किलो चरस की कुल आठ पैकेट बाइक सवार अपने साथ ले जा रहे थे। बाइक सवार तीनों तस्करों को जब पुलिस ने रोका और तलाशी ली तब भारी मात्रा में चरस बरामद किया गया।


तीनों तस्कर चरस को अपने-अपने कमर में छिपाकर रखे हुए थे। कमर में रखे दो-दो पैकेट को पहले बरामद किया जिसके बाद दो पैकेज बाइक की सीट के नीचे से जब्त किया गया। चरस के कुल 8 पैकेज को पुलिस ने बरामद किया है जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है।   


गिरफ्तार चरस तस्करों की पहचान रक्सौल के नागा रोड निवासी गजेंद्र प्रसाद वर्मा के बेटे विवेक वर्मा, रक्सौल के वार्ड बीस निवासी रामलोचन साह के बेटे अनुज कुमार और रक्सौल के वार्ड दो निवासी राजवंशी साह के पुत्र मुकेश कुमार के रुप में हुई है। बताया जाता है कि पुलिस को बड़ी डील की सूचना मिली थी जिसके बाद मोतिहारी की ओर जा रहे इन तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा।