शिक्षा मंत्री की तबीयत में नहीं हो रहा सुधार, सरकारी से प्राइवेट हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट

शिक्षा मंत्री की तबीयत में नहीं हो रहा सुधार, सरकारी से प्राइवेट हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट

RANCHI: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है. जिसके कारण उनको रिम्स से आज मेडिका हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. कोरोना संक्रमित होने के बाद जगरनाथ महतो की तबीयत अधिक खराब हो गई. जिसके बाद उनको रिम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया था. लेकिन अब मेडिका में उनका इलाज होगा. 


 शिक्षा मंत्री के लिए हवन करेंगे शिक्षक

शिक्षा मंत्री को जल्द ठीक होने के लिए शुक्रवार को झारखंड के शिक्षक प्रखंड स्तर तक हवन करेंगे. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने इनके बेहतर स्वास्थ्य को लेकर गांधी जयंती के मौके पर हवन करने का निर्णय लिया है. इस दौरान शिक्षक कोरोना गाइड लाइन का पालन भी करेंगे.

शिक्षा मंत्री की तबीयत खराब होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया था. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनको रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के कोविड आईसीयू वार्ड में इलाज हो रहा था.  ट्रॉमा सेंटर के एचओडी डॉ प्रदीप भट्टाचार्य और उनकी टीम हाई फ्लो-ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए उनका उनका इलाज हो रहा था. ऑक्सीजन लेबल कम हो रहा है.  लेकिन अब मेडिका में उनका इलाज होगा. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जगरनाथ महतो ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी थी और कहा था कि संपर्क में आ लोग अपना टेस्ट करा लें.