ईडन गार्डन्स में आज रचा जाएगा इतिहास, पिंक बॉल से बांग्लादेश के पसीने छुड़ाएगी टीम इंडिया

ईडन गार्डन्स में आज रचा जाएगा इतिहास, पिंक बॉल से बांग्लादेश के पसीने छुड़ाएगी टीम इंडिया

KOLKATA: एशिया का सबसे पुराना टेस्ट ग्राउंड कोलकाता का ईडन गार्डन्स आज एक और इतिहास रचने के लिए तैयार है. भारत और बांग्लादेश के बीच हो रही सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज दोपहर 12.30 से शुरू होगा, जोकि गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. 

ईडन गार्डन्स मैदान में 12.30 बजे टॉस होते ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा. भारत का 540वां टेस्ट बेहद खास है. भारतीय टीम आज पहली बार अपने घर में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी.  

22 नवंबर का दिन न सिर्फ कोलकाता के  ईडन गार्डन्स के लिए, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है. भारतीय उपमहाद्वीप में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन होने जा रहा है. पहली बार पिंक बॉल से खेले जाने वाले टेस्ट मैच को लेकर पूरा कोलकाता  'पिंक सिटी' में तब्दील हो गया है.