1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 19 Aug 2019 07:53:10 AM IST
- फ़ोटो
DESK: कोहिनूर इमारत मामले में राज ठाकरे पर ED ने शिकंजा कस लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने MNS के संस्थापक राज ठाकरे को नोटिस जारी किया है. जांच एजेंसी ने राज ठाकरे को 22 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया है. इस मामले में जांच एजेंसी ने पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष जोशी को भी 19 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. आरोप है कि उन्मेष जोशी की कंपनी कोहिनूर सीटीएनएल के माध्यम से कोहिनूर मिल की जमीन खरीदी गई थी. इस पर कोहिनूर स्क्वायर नाम की बहुमंजिला इमारत बनाई गई. जिसमें सरकारी क्षेत्र की कंपनी आईएल एंड एफएस के जरिए निवेश किया गया था. ईडी आईएल एंड एफएस द्वारा मुंबई की कोहिनूर सीटीएनएल कंपनी को दिए कर्ज और इन्वेस्टमेंट की जांच कर रही है. इसी मामले में ईडी ने नोटिस जारी किया है.