PATNA : बिहार के बहुचर्चित पूर्व विधायक और बाहुबली कहे जाने वाले लोजपा नेता हुलास पांडेय के ठिकाने पर एस साथ छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी इडी की टीम के तरफ से की जा रही है। सुचना के मुताबिक ED की टीम ने पटना के गोला रोड और बेंगलुरु समेत और दिल्ली के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,ईडी की टीम आज सुबह से हुलास पांडेय के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हुलास पांडे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बेहद करीबी माने जाते हैं। एलजेपीआर नेता हुलास पांडेय बिहार के बहुचर्चित पूर्व विधायक और बाहुबली नेता माने जाते रहे हैं। ईडी को हुलास पांडेय से जुड़ी कई अहम जानकारी मिली थी, जिसके बाद आज टीम अलग-अलग लोकेशन पर रेड करने पहुंची है।
बताया जाता है कि, हुलास पांडेय जाने-माने बाहुबली नेता सुनील पांडेय के छोटे भाई हैं। इनके ऊपर पहले से कई मामले दर्ज हैं। सुनील पांडेय और हुलास पांडेय के एक और भाई संतोष पांडेय की बात करें तो वोे राजनीति में सक्रिय नहीं हैं लेकिन उनका कंस्ट्रक्शन का अपना बड़ा कारोबार है। हुलास पांडे पूर्व जदयू विधायक सुनील पांडे के भाई हैं जिनके पुत्र विशाल प्रशांत तरारी के विधायक हैं। पिछले दिनों बिहार विधानसभा के उपचुनाव में विशाल प्रशांत ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था।
भतीजा की जीत में हुलास पांडे ने बहुत पसीना बहाया था। उनके भाई सुनील पांडे पहले पशुपति पारस के नेतृत्व वाली रालोजपा में थे। उपचुनाव से से ठीक पहले वे बीजेपी में बेटे के साथ शामिल हो गए थे। राजनैतिक गलियारे में हुलास पांडे की काफी पहुंच है। एनडीए के बड़े नेताओं के उनके काफी बेहतर ताल्लुकात हैं। फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व विधान पार्षद के तीनों ठिकानों पर रेड जारी है। बरामदगी को लेकर खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक सूचना एजेंसी की ओर से नहीं दी गयी है।