ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगे हेमंत सोरेन, सहयोगियों के साथ बनाई रणनीति

ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगे हेमंत सोरेन, सहयोगियों के साथ बनाई रणनीति

RANCHI : प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की तरफ से समन जारी किए जाने के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होंगे. केंद्रीय एजेंसी की तरफ से समन जारी होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सहयोगी दल के नेताओं के साथ बैठक की थी. बुधवार की देर शाम हुई इस बैठक में उन्होंने रणनीति बनाई है. इसके बाद यह तय किया कि किसी भी हाल में आज टीवी के सामने पेश नहीं होंगे. सोरेन ने कहा है कि आदिवासी मुख्यमंत्री होने के कारण उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है.




सीएम हेमंत सोरेन ने अपने खिलाफ डीके एक्शन को सीधे-सीधे बीजेपी की साजिश बताया है. आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी करते हुए हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया था. आज उन्हें पूछताछ के लिए एडी के सामने हाजिर होने को कहा गया था. यह मामला अवैध खनन और Money-laundering से जुड़ा हुआ है. लेकिन हेमंत सोरेन के सामने पेश होने नहीं जा रहे हैं. हेमंत सोरेन को आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में आदिवासी महोत्सव में शामिल होना था. लेकिन उन्होंने इसे स्थगित कर दिया है. उधर सत्ताधारी गठबंधन की हुई बैठक में यह तय किया गया है कि केंद्रीय एजेंसियों के बेजा इस्तेमाल के खिलाफ झारखंड में आंदोलन चलाया जाएगा.