ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर CM नीतीश ने मजार पर की चादरपोशी, बिहार में अमन-चैन की मांगी दुआ

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर CM नीतीश ने मजार पर की चादरपोशी, बिहार में अमन-चैन की मांगी दुआ

PATNA: पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ के पाक अवसर पर CM नीतीश ने बिहार वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सोमवार देर शाम फुलवारी शरीफ के खानकाह-ए-मुजिबिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजार पर चादरपोशी की और बिहार में अमन चैन की दुआएं मांगी। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की तालीम पूरे मानव समाज की तरक्की और खुशनुदी के लिए थी। उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति एवं विश्व बंधुत्व का था। पारस्परिक सौहार्द्र, आपसी प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाएं। फुलवारी शरीफ के खानकाह-ए-मुजिबिया में सीएम के साथ मंत्री विजय चौधरी, जमा खान और श्याम रजक भी मौजूद थे।


वही खानकाह के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी और सभापति मो. आफताब आलम ने टोपी और गमछा भेट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। खानकाह के सज्जादा नशीं हजरत मौलाना सैयद शाह आयातुल्लाह कादरी से भी सीएम नीतीश ने मुलाकात की। फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की तथा राज्य में अमन, चैन और तरक्की की दुआ मांगी।