2 दिन पहले ही मुंबई से एंबुलेंस से घर लौटा था पूर्वी चंपारण वाला युवक, आज निकला कोरोना पॉजिटिव

2 दिन पहले ही मुंबई से एंबुलेंस से घर लौटा था पूर्वी चंपारण वाला युवक, आज निकला कोरोना पॉजिटिव

MOTIHARI : बिहार सरकार को जिसका डर था वहीं हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान भी अन्य जगहों से वापस आने वाले लोग कोरोना कैरियर का काम कर रहे हैं. पूर्वी चंपारण के जिस युवका का रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आया है वह युवक दो दिन पहले ही एंबुलेंस से मुंबई से वापस अपने घर पूर्वी चंपारण के फेनहरा लौटा था. 

लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उसे शिवहर में ही क्वारेंटाइन कर दिया गया था. जिलाधिकारी  ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि   युवक मुम्बई से एंबुलेंस से सीधे शिवहर पहुंचा था. जिसके बाद उसे वहीं रोक कर सुबया गांव में क्वारेंटाइन कर दिया गया था और उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया था. 


जहां बुधवार को युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्वी चंपारण में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिल केस नहीं मिला है. वहीं कोरोना पॉजिटिल आते ही युवक का मोबाईल नम्बर के आधार पर उसके कॉन्टैक्ट को खंगाला जा रहा है.