पूर्वी चंपारण में बाढ़ की आशंका, बूढ़ी गंडक नदी के बांध में बना सुराख

1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 25 Jul 2019 10:47:58 AM IST

पूर्वी चंपारण में बाढ़ की आशंका, बूढ़ी गंडक नदी के बांध में बना सुराख

- फ़ोटो

MOTIHARI: नेपाल और तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश ने पूर्वी चंपारण के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड के जिहुली, खोडीपकड समेत दर्जनों पंचायतों में बाढ़ का प्रकोप बढ़ने लगा है. बाढ़ की आशंका को देखते हुए ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. पताही प्रखंड के गांवों में बागमती और बूढ़ी गंडक नदी तबाही मचा रही है. वहीं बूढ़ी गंडक नदी के बांध में पानी बढ़ने के साथ एकाएक सुराख बन गया है. बांध में बने सुराख की ख़बर के बाद सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने मौके पर कैंप किया और बांध की मरम्मती की जा रही है. मोतिहारी से अवनीश की रिपोर्ट