ब्रेकिंग न्यूज़

K.K. पाठक की मीटिंग का वीडियो वायरल करना एक DPO को पड़ा महंगा, अब मिली यह सजा, जानें.... Bihar News: 20.72 करोड़₹ की लागत से सुल्तानगंज में दो बहुमंजिली धर्मशालाओं का निर्माण, देवघर जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ 1st बिहार की खबर का बड़ा असर...शिक्षा विभाग में फर्जी चिट्ठी से करोड़ों के भुगतान की कोशिश में शामिल A.E. से शो-कॉज, ACS एस. सिद्धार्थ को भेजी जायेगी रिपोर्ट Bihar Crime News: स्कूल कैंपस में नाबालिग की हत्या, हिरासत में लिए गए 4 दोस्त Bodh Gaya temple: बोधगया महाबोधि मंदिर सिर्फ बौद्धों का हो – आठवले, बोले बुद्ध मंदिर में शिवलिंग पूजा सही नही Bihar News: जिस थाने में थे थानेदार.. वहीं दर्ज हुआ FIR, रंगदारी और मारपीट पड़ी भारी Bihar news: हॉस्टल में रॉड-डंडे चले, एमआईटी मुजफ्फरपुर में रैगिंग का खूनी खेल Ashwini Vaishnaw Bihar Visit: पटना से जमालपुर के लिए रवाना हुए रेल मंत्री, कारखाना निरिक्षण के अलावा कई अहम परियोजनाओं की देंगे सौगात Bihar Crime News: पटना के होटल में युवती संग दुष्कर्म, सहकर्मी पर नशीला पदार्थ पिला वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का भी आरोप Ram Mandir Ayodhya: अंतिम चरण में राम मंदिर निर्माण, शिखर पर चमकेंगे स्वर्ण मंडित कलश!

चंपारण में बाढ़ का कहर जारी, एरियल सर्वे को निकले सीएम नीतीश

1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 Oct 2021 11:45:16 AM IST

चंपारण में बाढ़ का कहर जारी, एरियल सर्वे को निकले सीएम नीतीश

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में अभी भी बाढ़ से कई जिलों की हालत ख़राब है. बाढ़ बने हालत की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा कर रहे हैं. आज सुबह-सुबह सीएम पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिले में बाढ़ का जायजा लेने एरियल सर्वे को निकल चुके हैं. मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद हैं. CM आज हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कई बाढ़ राहत शिविर का भी दौरा करेंगे.


बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के बाढ़ प्रभावित और जल जमाव वाले क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने निकले हैं. इस दौरान वे अब तक बाढ़ और जल जमाव से हुई फसल क्षति के जायजा लेंगे. सीएम नीतीश हाल में भारी बारिश से हुई बर्बादी का भी सर्वेक्षण करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष बाढ़ और बारिश से हुए जल जमाव के कारण 98 हजार एकड़ में लगी फसल बर्बाद हुईं है. इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है.


जानकारी हो कि इससे पहले नीतीश कुमार ने शनिवार को नालंदा, नवादा और पटना जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये. पिछले दो दिनों में चक्रवात के कारण हुई भारी बारिश के बाद स्थानीय नदियों के उफान पर आ जाने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.


मुख्यमंत्री ने पटना जिले के बेलछी ब्लॉक के अंतर्गत बिखोचक दरियापुर गांव का दौरा किया, जिसमें जिरायिन और कुम्हारी नदियों के अतिप्रवाह के कारण बिंद गांव के पास एक तटबंध टूट गया और नालंदा में कटरीसराय के अलावा नवादा जिले के नारदीगंज ब्लॉक के अलावा पंचाने और धनरजय नदियों द्वारा बनाई गई बाढ़ जैसी स्थिति की समीक्षा की गई.


पटना की ओर अपनी वापसी यात्रा पर उन्होंने नालंदा के राहुई प्रखंड में दिहरा पुल पर खड़े होकर पंचाने नदी के बढ़ते हुए रूझान की समीक्षा की और डीएम योगेंद्र सिंह से प्रभावित ग्रामीणों को तत्काल राहत सुनिश्चित करने को कहा. “अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की जाएगी, ”नीतीश ने मीडिया से कहा.


नीतीश के साथ जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, जल संसाधन विकास सचिव संजीव हंस, पटना संभागीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल के अलावा सीएम के सचिव अनुपम कुमार भी मौजूद थे.