1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 Nov 2020 08:18:54 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : चुनाव में ड्यूटी लगाए जाने के बावजूद नदारद रहने वाले कुल 23 मजिस्ट्रेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये दूसरे चरण के मतदान के दौरान ड्यूटी से गायब रहने वाले 23 मजिस्ट्रेट के खिलाफ जिले के कार्मिक कोषांग के नोडल ऑफिसर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद अब इनके खिलाफ पुलिसिया एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है.
3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान कुल 23 मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. इन सब की पहचान जिला प्रशासन ने की और फिर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. अब जल्द ही इनके खिलाफ मुजफ्फरपुर नगर थाने की पुलिस एक्शन लेने जा रही है.
जिन 23 मजिस्ट्रेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, उनमें अलग-अलग विभागों में काम करने वाले लोग शामिल हैं. प्रोफेसर से लेकर इंजीनियर और बीएसएनएल में काम करने वाले लेखा अधिकारी तक का नाम इस f.i.r. लिस्ट में शामिल है.