दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया

दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया

DESK: तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी कर ली है. तीसरा टी-20 मैच 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा.  


दूसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 170 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया. वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में टारगेट को चेस करते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच के हीरो रहे लेंडल सिमंस, जिन्होंने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली.


पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 170 रन बनाए. भारत के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत ने नाबाद 33 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए केसरिक विलियम्स और हेडेन वॉल्श ने दो-दो विकेट लिए. विराट कोहली 19 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा (2563) रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. वहीं शिवम दुबे ने अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया. शिवम 54 रन बनाकर हेडेन वॉल्श की गेंद पर आउट हुए.