1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jan 2020 02:33:10 PM IST
- फ़ोटो
RAIPUR: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का PA नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. महिला थाना पुलिस ने ओपी गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शादी का झांसा देकर ओपी गुप्ता ने नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया है.
आरोपों के मुताबिक पीए ने शादी का झांसा देकर लड़की के साथ कई बार रेप किया. बताया जा रहा है कि साल 2016 से 2018 के बीच कई बार उसके नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया. पीड़ित लड़की ने एक एनजीओ से इसकी शिकायत की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि लड़की नाबालिग है, मजबूरी का फायदा उठाकर ओपी गुप्ता उसका यौन शोषण करता रहा. जांच के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.
नाबालिग की शिकायत के बाद इस केस में रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. वहीं इस मुद्दे पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का बयान सामने आया है. ओपी गुप्ता की गिरफ्तारी पर डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि उन्होंने पुलिस से तथ्यों की जानकारी मांगी है. बिना तथ्यों के कुछ कहा जाना संभव नहीं है.