दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची तेजस राजधानी एक्सप्रेस, फिर हो गया कुछ ऐसा कि ...

दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची तेजस राजधानी एक्सप्रेस, फिर हो गया कुछ ऐसा कि ...

PATNA : भागलपुर-जमालपुर रूट होकर पहली बार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को चली है। भागलपुर के लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग थी। लेकिन, अगरतला से चली तेजस राजधानी एक्सप्रेस हादसे का भी शिकार होने से बच गयी। असमाजिक तत्वों ने सहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर परिचालन के पहले दिन ही ट्रैक पर पत्थर रखकर बड़े हादसे को अंजाम देने की साजिश रची थी। हालांकि तेजस राजधानी बाल-बाल बच गयी परंतु पत्थर से टकराने पर इंजन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।


मिला जानकारी के अनुसार, अगरतला से जब तेजस राजधानी एक्सप्रेस आनंद विहार के लिए रवाना हुई तो बुधवार को भागलपुर रूट पर लोग ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान जब ट्रेन झारखंड के साहिबगंज से गुजरने वाली थी तो इससे पहले महराजपुर के पास बड़ा हादसा टल गया। कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन को पलटाने की साजिश कर रखी थी। पटरी पर एक पत्थर का आधा टुकड़ा रखा गया था। जिससे ट्रेन टकरा गयी और इंजन का पार्ट क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि किसी तरह की बड़ी अनहोनी नहीं हुई और ट्रेन सुरक्षित आगे निकल गयी।


वहीं, तेजस राजधानी के चालक ने इस दौरान सूझबूझ का परिचय दिया और ट्रेन को नियंत्रण में रखा। वहीं घटनास्थल पर ट्रेन कुछ मिनटों के लिए रूकी रही। बुधवार को ट्रेन तय समय से पहले ही भागलपुर पहुंच गयी जहां पहली बार पहुंची राजधानी एक्सप्रेस का स्वागत किया गया। इसे लेकर पूरी तैयारी की गयी थी।


उधर, वहीं ट्रैक पर पत्थर रखे जाने के मामले पर एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि उन्हें आरपीएफ के जरिए ये सूचना मिली थी कि साहेबगंज के पहले पटरी पर एक पत्थर असमाजिक तत्वों ने रख दिया था। तेजस एक्सप्रेस जब उक्त रूट से गुजरी तो पत्थर से टकरा गयी।बताया गया कि जब एक मालगाड़ी थोड़ी ही देर पहले वहां से गुजरी तो कोई पत्थर पटरी पर नहीं था। लेकिन तेजस राजधानी के गुजरने से पहले उस पत्थर को वहां रखा गया। मामले की जांच की जा रही है। वहीं रेलवे के कर्मी का कहना है कि तालझारी के पहले महाराजपुर के पास ये घटना घटी है। गाड़ी कुछ सेकेंड के लिए स्लो जरूर किया गया लेकिन रोकी नहीं गयी। तय समय से पहले गाड़ी भागलपुर पहुंच गयी।