PATNA: राजधानी पटना में जल जमाव के चलते प्रभावित लोगों का इलाज अब पूजा पंडालों में भी होगा. जल जमाव के बाद महामारी की आशंका को देख स्वास्थ्य विभाग ने पटना के 35 जगहों पर डॉक्टरों की टीम तैनात करने का फैसला लिया है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सूचना जारी की है.
पूजा पंडालों में मौजूद रहेंगे डॉक्टर
मां दुर्गा के पूजा पंडालों में आने वाले बीमार भक्तों को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मेडिकल सुविधा मुहैया करायी जाएगी. इलाज के बाद विभाग की तरफ से मरीजों को दवाईयां भी दी जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग ने जारी सूचना में तैनात किए गए डॉक्टरों से पूरे उपकरणों के साथ मेडिकल शिविर में मौजूद रहने का निर्देश दिया है.
जल जमाव से लोग हैं परेशान
बता दें कि राजधानी पटना की हजारों आबादी अभी भी भारी जल जमाव से परेशान है. इसके चलते उन इलाकों में महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. हालांकि नगर निगम की तरफ से समय समय पर फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन मच्छर जनित बीमारी डेंगू और चिकुनगुनिया से पीड़ित मरीजों की तादाद में काफी बढ़ोतरी हो रही है.