शिक्षा विभाग का क्लर्क 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, नहीं देने पर स्कूल बंद करने की दी थी धमकी

शिक्षा विभाग का क्लर्क 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, नहीं देने पर स्कूल बंद करने की दी थी धमकी

DUMKA: शिक्षा विभाग के क्लर्क को एसीबी की टीम ने एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. वह एक स्कूल संचालक से पैसा ले रहा था. एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई दुमका में की है. 

नहीं देने पर स्कूल बंद करने की दी थी धमकी

क्लर्क  ने शिवपहाड़ में संचालित होने वाले एक प्राइवेट स्कूल के मालिक से 5 लाख रुपए रिश्वत मांगा था. क्लर्क ने धमकी दिया था कि अगर पैसा नहीं दिया तो तुम्हारे स्कूल को अगले आदेश तक बंद करवा देगा. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार क्लर्क कई और स्कूलों को धमकी देकर पैसा वसूलता था. 


स्कूल मालिक ने की थी शिकायत

लॉकडाउन के दौरान स्कूल के मालिक ने एक दिन स्कूल खोल दिया था. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल मालिक से स्पष्टीकरण मांगा था. अगले आदेश तक स्कूल बंद रखने और नए नामांकन पर रोक लगा दिया था. इसके एवज में क्लर्क ने स्कूल मालिक से संपर्क कर 5 लाख रुपए मांगा था. स्कूल खोलने का आदेश दिलाने का भरोसा दिया. स्कूल मालिक ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम से की थी. जिसके बाद क्लर्क को टीम ने आज रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.