DESK : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स जांच का दायरा जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, कई फिल्मी सितारों का नाम आ रहा है. अब इस ड्रग्स केस में अभिनेत्री दीया मिर्जा का नाम जुड गया है.
खबर के मुताबिक ड्रग्स पैडलर अनुज केशवानी ने दीया मिर्जा का नाम लिया है. एनसीबी को पूछताछ के दौरान केशवानी ने बताया कि दीय मिर्जा की मैनेजर उससे ड्रग्स खरीदती थी और उसने जांच एजेंसी को उसके सबूत भी दिए है. अब एनसीबी इस मामले में जल्द ही दीया मिर्जा को समन भेज सकती है.
बता दें कि एनसीबी के रडार में पहले से ही दीपिका पादुकोण, सारा अली खान समेत कई अन्य अभिनेत्रियों का भी नाम आया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जल्द ही इनसब से पूछताछ करने की तैयारी में जुटी है.