MUNGER: यदि आप किराये पर देते हैं तो यह खबर आपके लिए है। कार बुकिंग के दौरान सावधानी बेहद जरूरी है क्यों कि लूटेरा गिरोह भाड़े पर कार लेने के बहाने अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला मुंगेर के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र का है। जहां मरीज को बसगढ़ा से खड़गपुर ले जाने को लेकर शुक्रवार की सुबह 10 बजे मोबाइल पर स्कॉर्पियो की बुकिंग की जाती है। स्कॉर्पियो का किराया 1700 रुपये तय भी होता है। मोबाइल पर हुए बातचीत के दौरान दिए गए लोकेशन पर जब स्कॉर्पियो का ड्राइवर शहंशाह पहुंचता है तब पहले से मौजूद 6 लोगों द्वारा हाथ-पैर और मुंह बांध कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया जाता है। जिसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए अपराधी स्कॉर्पियो लेकर फरार हो जाता है। जिसके बाद किसी तरह ड्राइवर शहंशाह जान बचाकर वहां से निकला और इस बात की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों के साथ थाना पहुंचे शहंशाह ने वासुदेवपुर ओपी में मामला दर्ज कराया।
मामला दर्ज होने के बाद बंगाल की आसनसोल पुलिस ने कोतवाली थाना से संपर्क साधा और स्कॉर्पियो जब्त किए जाने और 3 लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। गाड़ी का रजिस्टेशन नंबर और अन्य जानकारी शेयर करने के बाद पता चला कि यह वही स्कॉर्पियो है जिसे मुंगेर से लूटा गया था। इस बात की सूचना मिलते ही मुंगेर पुलिस आसनसोल के लिए रवाना हो चुकी है।
कोतवाली थाना के इंचार्ज पंकज कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में गाड़ी देने से पहले उचित जानकारी इकट्ठा कर लें । उन्होंने बताया कि मुंगेर में इस तरह कार लूट की यह पहली घटना है।