PATNA: देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आज 135वीं जयंती है. इस मौके पर पटना में उनका जयंती समारोह मनाया गया. 1 अणे देशरत्न मार्ग पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में राजेंद्र बाबू को श्रद्दांजलि अर्पित की गई.
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत कई नेताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने चरखा समिति की महिलाओं को उपहार में साड़ी दिया.
डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें नमन किया. पीएम ने ट्वीट करके लिखा है, 'देश के पहले राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। उन्होंने आजादी के आंदोलन में अत्यंत सक्रिय भूमिका निभाई, साथ ही संविधान के निर्माण में भी विशिष्ट योगदान दिया। विनम्रता और विद्वता से भरा उनका व्यक्तित्व देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा।'