नालंदा: JDU विधायक पर डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सदर अस्पताल के डॉक्टर्स, OPD बंद

नालंदा: JDU विधायक पर डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सदर अस्पताल के डॉक्टर्स, OPD बंद

NALANDA: ख़बर नालंदा से है, जहां अस्थावां के विधायक जितेंद्र कुमार पर सदर अस्पताल के डॉक्टर्स के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज करने आरोप लगा है. जिससे नाराज सदर अस्पताल के सभी डॉक्टर्स ओपीडी सेवा बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. दरअसल सारे थाना इलाके के बड़ेपुर गांव में जेडीयू नेता जितेंद्र यादव की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी. जिसके बाद उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. आरोप है कि अस्थावां के विधायक जितेंद्र कुमार ने बिना पोस्टमॉर्टम के नेचुरल डेथ का सर्टिफिकेट देने के लिए कहा. जिसपर डॉक्टर राजी नहीं हुए. जिसके बाद नालंदा के सिविल सर्जन भी अस्पताल पहुंचे. आरोप है कि सिविल सर्जन के साथ विधायक जी ने अभद्र व्यवहार किया. जिसके बाद अन्य डॉक्टर्स ने इसका विरोध करते हुए ओपीडी सेवा को ठप कर दिया और हड़ताल पर चले गये. नालंदा से राज की रिपोर्ट