JAMUI: बिहार के जमुई मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे. इस झगड़े में एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से चार लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस टीम को दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है. घायलों में एक पक्ष के मोहम्मद मो.सल्लू शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष से छोटू, नूरजहां खातून, लाडली खातून और बबलू घायल हुआ है।सभी घायल टाउन थाना क्षेत्र के पद्ममाबत इलाके के का बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार अंसार गांव में बीते 16 मई को बारात आया हुआ था. जहा किसी बात को लेकर बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था. इसी बात को लेकर बुधवार की देर शाम दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्ष के घायलों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए टाउन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.