1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 18 Aug 2023 10:12:43 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। 22 से 24 अगस्त कर पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में रहेंगे। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दी।
विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 22 से 24 अगस्त कर पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में रहेंगे। इसके बाद 25 अगस्त को वे ग्रास के दौरे पर रहेंगे। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियोकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर पीएम मोदी वहां जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 15वे ब्रिक्स सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा लेंगे।
बता दें कि ब्रिक्स समूह में भारत के अलावा चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील शामिल हैं। ब्रिक्स का पहला उद्देश्य राजनीतिक और सुरक्षा है जबकि दूसरा आर्थिक और वित्तीय है। जिसके तहत ब्रिक्स में शामिल देशों में वैश्विक, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक राजनीतिक क्षेत्रों में संवाद बढ़ाना और व्यापार, कृषि और बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों में एक दूसरे के बीच सहयोग बढ़ाना है।