दो महीने पहले बेटी को घर से जबरन उठाया, अब मां की इज्जत लूटने की कोशिश

दो महीने पहले बेटी को घर से जबरन उठाया, अब मां की इज्जत लूटने की कोशिश

JAMUI: बिहार अपराधी बेलगाम हो गये हैं। हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म जैसी आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जमुई जिले का है जहां दबंगों ने पति और बेटी के सामने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और असफल होने पर बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया। महिला को जान से मारने की कोशिश की गयी। बताया जाता है कि दो महीने पहले ही गांव के कुछ दबंग लोग उसकी बेटी को उठाकर ले गये थे। 


मामला जमुई के खैरा थाना क्षेत्र का है जहां गांव के कुछ दबंगों ने पति और बेटी के सामने महिला की आबरु लूटने की कोशिश की। महिला ने इसका विरोध किया जिससे गुस्साएं बदमाशों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। जो उसके कपड़ों पर जा गिरा। जिससे उसका कपड़ा पूरी तरह जल गया। बता दें कि दो महीने पूर्व भी पीड़िता की बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश गांव के कुछ दबंगों ने की थी और आज उसकी भी इज्जत लूटने की कोशिश बदमाशों ने की। 


पीड़िता ने इस बात की शिकायत खैरा थाने में की है। थाने में दबंगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थाने को दिए गये आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया कि वह रविवार की रात नौ बजे अपने पति और छोटी बेेटी के साथ बाइक से घर लौट रही थी। तभी इसी दौरान गांव में घुसते ही गांव के कुछ दबंग मो. अनवर अंसारी, मो. जियाउल अंसारी, मो. इंजमाम अंसारी, मो. आतिफ उर्फ गोल्डन और उसके साथियों ने रास्ता रोक दिया और पति के साथ मारपीट करने लगे।


 अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बेटी और पति के सामने ही दुष्कर्म का प्रयास किया हालांकि कि किसी तरह वहां से भागने लगी जिसके बाद पीछा करते हुए बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।