JAMUI: झाझा-जमुई मेन लाइन पर दादपुर रेलवे हॉल्ट के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक मालगाड़ी दो डिब्बों को छोड़कर पांच किलोमीटर आगे निकल गयी। यू कहे कि मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गयी। दो हिस्से में बंटने का कारण कपलिंग का खुलना बताया जा रहा है।
इस वजह से मालगाड़ी के दो डिब्बे अलग हो गये। ट्रेन की रफ्तार कम थी इसलिए कुछ नहीं हुआ। ट्रेन स्पीड में रहती और जिस वक्त कपलिंग खुल गया था उस वक्त बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दौरान ट्रेन डीरेल नहीं हुई।
इसे लेकर करीब आधे घंटे तक इस लाइन पर परिचालन बाधित रहा। इसकी सूचना मालगाड़ी के ड्राइवर को दी गयी जिसके बाद मालगाड़ी को वापस लाया गया। दादपुर हॉल्ट पर आते ही मालगाड़ी के दोनों डब्बों को जोड़ा गया। फिर इसे प्रस्थान किया गया।