दो बाइक की सीधी टक्कर के बाद बीच सड़क पर गिर गया बच्चा, ट्रक की चपेट में आने से मौत

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Thu, 05 Sep 2024 09:44:49 PM IST

दो बाइक की सीधी टक्कर के बाद बीच सड़क पर गिर गया बच्चा, ट्रक की चपेट में आने से मौत

- फ़ोटो

JAMUI: जमुई में दो बाईक की टक्कर में एक बच्चा बीच सड़क पर गिर गया और सामने से आ रही ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के शशि आईटीआई कॉलेज के पास की है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम दो बाईक की सीधी भिड़ंत हो गयी। इस दौरान बाइक पर बैठा 12 साल का बच्चा बीच सड़क पर गिर गया तभी सामने से आ रही ट्रक उसे रौंदते हुए फरार हो गया। 


इस घटना में रामदेव  यादव के 12 साल के पुत्र सुमन कुमार की मौत हो गई। सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। सुमन की लाश को देखकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।