MOTIHARI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां जेडीयू एमएलसी सतीश कुमार का भाई मोतिहारी डीएम से भिड़ गया. इस दौरान सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गई. मोतिहारी के डीएम रमण कुमार साइकिल से अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. डीएम MLC के भाई को बोले कि आप अपने दुकान का सामान सड़क से हटाइये. इस दौरान एमएलसी का बड़ा भाई सड़क पर डीएम के साथ उलझ गया.
सीएम के जल-जीवन-हरियाली अभियान का असर मोतिहारी में दिखने लगा है. डीएम रमण कुमार अतिक्रमण हटाकर सड़क पर वृक्षारोपण कर रहे हैं. डीएम के निर्देश पर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. मंगलवार को डीएम खुद साइकिल से अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने निकले. इस दौरान सड़क पर पसरा बालू देख डीएम वहीं रूक गए. दुकान जेडीयू एमएलसी का बड़ा भाई रामु कुमार का है. डीएम ने उसे बालू हटाने को कहा. इसपर वह भड़क उठा और उल्टे डीएम को ही चेतावनी देने लगा. डीएम ने कहा कि आप रोड पर क्यों दुकान चलाएंगे. इसपर एमएलसी का भाई डीएम को नहीं चिल्लाने की चेतावनी देने लगता है.
डीएम ने उसे सड़क से बालू हटाने की चेतावनी दी. डीएम ने लोगों से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की अपील की है. डीएम ने शहर के आंबेडकर चौक से राजा बाजार तक अतिक्रमण मुक्त जमीन पर पौधारोपण किया. खुद साइकिल से पौधारोपण करने पहुंचे डीएम ने पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए लोगों से भी साइकिल की सवारी करने की अपील की.