पटना: डीएम ने छठ घाटों पर सुविधाओं का लिया जायजा, नासरीगंज से दीदारगंज तक किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Oct 2019 06:33:56 PM IST

पटना: डीएम ने छठ घाटों पर सुविधाओं का लिया जायजा, नासरीगंज से दीदारगंज तक किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

- फ़ोटो

PATNA: पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने गुरुवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम कुमार रवि ने छठ घाटों पर सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए. डीएम ने अधिकारियों के साथि नासरीगंज से लेकर दीदारगंज तक घाटों का निरीक्षण किया. 

डीएम ने बताया है कि घाटों की मॉनिटरिंग के लिए पटना के घाटों को 21 सेक्टर में बांटा गया है और छठ व्रतियों की सुविधाओं में कोई कमी नहीं हो इसको लेकर जल संसाधन विभाग की तरफ से सात टीमों का गठन किया गया है.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छठ व्रतियों की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए और कहा कि घाट के किनारे कितनी दूरी पर पांच फीट की गहराई है इसकी जानकारी दी जाए. इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को सभी 91 घाटों पर साफ-सफाई का निर्देश दिया.