MOTIHARI: मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां डीएम के काफिले पर हमला किया गया है। जिसमें डीएम और पकड़ीदयाल के एसडीओ घायल हो गये हैं। एक एएसआई और पुलिस के चार जवान घायल हो गये है।
वही एक महिला पुलिस कर्मी भी इस हमले में घायल हुई हैं। पूर्व विधायक शिवजी राय के समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगा है। ईंट पत्थर और लाठी-डंडे से हमला किया गया है। वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर हुई बहस के बाद यह हमला किया गया है। घटना राजेपुर के नोनीमल की है। हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोगस वोटिंग को लेकर पहले बहस हुई थी जिसके बाद निरीक्षण के दौरान डीएम के काफिले पर हमला बोला गया। इस दौरान डीएम और एसडीओ घायल हुए है। महिला पुलिस समेत कुल 6 पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हो गये है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मतदान केंद्र पर हो रही झड़प को देखते हुए डीएम मौके पर पहुंचे जहां पूर्व विधायक शिवजी राय के समर्थकों ने हमला बोल दिया। लोग मतदान को रद्द करने की मांग कर रहे थे। घटना के बाद एसपी और आस-पास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस हमले में डीएम को चोट लगी है वही एसडीओ भी घायल हो गये है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।