पर्यावरण विभाग की अपील, पटाखे के बदले जलाए दीए, 125 डेसीबल के उपर वाले पटाखे पर प्रतिबंध

पर्यावरण विभाग की अपील, पटाखे के बदले जलाए दीए, 125 डेसीबल के उपर वाले पटाखे पर प्रतिबंध

PATNA: दीपावली को लेकर बिहार पर्यावरण विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिहारवासी पटाखे छोड़ने के बदले दीए जलाए.

यह अपील विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने की है. दीपक ने कहा कि पटाखा छोड़ने से पर्यावरण के साथ ही लोगों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर इसका असर अधिक पड़ता है.

सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है कि ग्रीन क्रेकर का ही प्रयोग किया जाए. 125 डेसीबल के उपर, लड़ी और बेरियम वाले पटाखे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसको लेकर सभी डीएम और एसपी को आदेश दिया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पालन किया जाए. इसको लेकर स्कूलों में भी बच्चों से अपील की गई है कि वह पटाखे का इस्तेमाल ना करें और घरों की सफाई के दौरान जो कचरा निकलता है उसको जलाए नहीं.