दिव्यांग युवक की पीट-पीटकर हत्या, हत्या के बाद लाश को कुएं में फेंका

1st Bihar Published by: Updated Mon, 29 Mar 2021 04:22:10 PM IST

दिव्यांग युवक की पीट-पीटकर हत्या, हत्या के बाद लाश को कुएं में फेंका

- फ़ोटो

BUXAR:- जिले के मुरार थाना क्षेत्र में दिव्यांग की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद अपराधियों ने लाश को कुएं में फेंक दियाा। होलिका दहन को अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने जब डॉग स्क्वार्यड की टीम को मौके पर बुलाया तब कुएं से मृतक का शव निकाला गया। मृतक की पहचान फफदर गांव निवासी रवि सिंह के रूप में हुई। जो चौराईं गांव में इलेक्ट्रॉनिक का दुकान चलाया करता था। होलिका दहन के दिन जब वह अपनी दुकान को बंद कर घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर हमला बोल दिया। ईंट, पत्थर और लाठी डंडे से पीट- पीट कर उसकी हत्या कर दी और लाश को कुएं में फेंक दिया। घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।