दीपावली पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, पेट्रोल और डीजल के दाम घटे

दीपावली पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, पेट्रोल और डीजल के दाम घटे

DESK: दीपावली पर मोदी सरकार ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की गयी है। दिपावली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की है। पेट्रोल और डीज़ल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में भारी कटौती की गयी है। नई कीमतें कल सुबह लागू होगी। पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपये और डीजल की कीमतों में 10 रुपया उत्पाद शुल्क में कटौती की गयी है।


छोटी दिपावली के मौके पर केंद्र सरकार ने देश की जनता को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल में एक्साइज शुल्क में भारी कटौती कर दी है। पांच से दस रुपये की हुई इस कटौती से लोगों को राहत मिली है। 


अब देश में पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की भारी कमी आ जाएगी। नई कीमतें 4 नवबंर यानी कल सुबह से लागू होंगी। देश में कई जगहों पर पेट्रोल डीजल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई है। कटौती के बाद से ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही महंगाई का असर भी कम होगा।