ब्रेकिंग न्यूज़

S-500: S-400 को झेल न सके पाकिस्तानी, अब S-500 पर भारत की नजर Love Jihad in Bihar: ‘इस्लाम कबूल करोगी तो शादी करूंगा’ इमरान ने हिंदू महिला के साथ वर्षों किया गंदा काम, बिहार में लव जिहाद का मामला Love Jihad in Bihar: ‘इस्लाम कबूल करोगी तो शादी करूंगा’ इमरान ने हिंदू महिला के साथ वर्षों किया गंदा काम, बिहार में लव जिहाद का मामला Virat Kohli Net Worth: मुंबई से लेकर लंदन तक घर, जानिए... कितनी संपति के मालिक हैं विराट कोहली? रांची में डबल मर्डर से सनसनी: गला रेत कर बेरहमी से हत्या के बाद धुर्वा में फेंका Colonel Sofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी के फैन हुए बाबा बागेश्वर, बताया "आज के समय की रानी लक्ष्मी बाई" Most Exported Scooter: विदेशों में इस स्कूटर की मांग सबसे ज्यादा, एक्टिवा हो या जुपिटर, इसके आगे सभी फेल Bihar News: दो महिला और एक पुरूष अधिकारी ने ग्रुप में कर लिया विवाद, कृषि विभाग ने लिया कड़ा एक्शन...जारी किया यह आदेश How to sleep fast: नींद नहीं आती? अपनाएं 4-7-8 ब्रीदिंग तकनीक, मिनटों में आ जाएगी गहरी नींद Vigilance Case: निगरानी ने अफसरों-कर्मियों के खिलाफ दर्ज करप्शन केस की कुंडली सार्वजनिक की, सभी विभागों के ACS- सचिव को भेजी गई रिपोर्ट,जानें...

दीपावली से पहले ही जहरीली हुई बिहार की हवा : बेगूसराय में सबसे अधिक वायु प्रदूषण, पटना का एक्यूआइ भी पहुंचा 232 के पार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 Nov 2023 11:00:38 AM IST

दीपावली से पहले ही जहरीली हुई बिहार की हवा : बेगूसराय में सबसे अधिक वायु प्रदूषण, पटना का एक्यूआइ भी पहुंचा 232  के पार

- फ़ोटो

PATNA  : शहरों की वायु गुणवत्ता फिर से खराब होने लगी है. पिछले दो दिनों की एक्यूआइ रिर्पाट 210 के पार दर्ज किया जा रहा है. जो शहर की वायु मंडल के लिए बेहद चिंताजनक बात है. जानकार बताते है वायु गुणवत्ता खराब होने का कारण मौसम में ठंड व नमी बढ़ने के कारण छोटी-छोटी कणों का वायु मंडल के निचली सतह पर मंडराना हो सकता है. हालांकि नगर-निगम की तरफ से शहर में वायू प्रदूषण की स्थिति देखते हुए सड़कों पर एंटी स्मॉग गन का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि वायु गुणवत्ता की स्थिति कुछ बेहतर हो सकें.


अन्य शहरों की हालत भी अच्छी नहीं

बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक्यूआइ रिर्पाट के अनुसार शहर के वायु मंडल में पीएम 2.5 कण ज्यादा नजर आ रहे हैं. जिससे अस्थमा व सांस संबंधित समस्या होने की संभावना बढ़ जाती है. पटना ही नहीं बिहार के अन्य जिलों में भी वायु गुणवत्ता खराब दिख रही है. मुजफ्फरपुर की एक्यूआइ रिपार्ट 222 , बेगूसराय 330 , आरा 250 ,मोतिहारी 205 ,नालंदा राजगीर 295 समतीपुर 238 ,भागलपुर 171 , कटिहार-174 . बिहार में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण बेगूसराय 330  जिले में दिख रहा है, वही गया में 71  है. वहीं किशनगंज में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 170  से ऊपर है.


गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 296


हवा में नमी के कारण पटना में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ते चला जा रहा है. आज पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 296 तक जा पहुंचा है. वहीं पटना के राजा बाजार एरिया में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में जबरदस्त उछाल देखा गया है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 264 तक पहुंच गया है. उधर पटना के ईको पार्क क्षेत्र में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 168 तक जा पहुंचा है. राजधानी पटना के लगभग सभी क्षेत्र के लोग अब जहरीली हवा सांस के रूप में लेने लगे हैं. वैसे पटना नगर निगम अपनी तरफ से सड़क पर धूल कम उड़े इसको लेकर लगातार वाटर फॉगिंग मशीन से भी पानी का छिड़काव करते नजर आ रहा है.


जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर

बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड लगातार यह दावा करता है कि राजधानी पटना के हवा को प्रदूषित होने से हम बचाएंगे उसके वाबजूद राजधानी पटना के लोग ठंड की आहट आते ही जहरीली हवा में सास लेने को मजबूर हैं. पटना नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि सड़क के किनारे वह अंगीठी नहीं जलाएं, खुले में कूड़ा कचरा नहीं जलाया जाए. सड़क पर धूल कण नहीं उड़े इसको लेकर भी कई उपाय किए जा रहे हैं. बावजूद इसके राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता चला जा रहा है.


बिहार में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सख्त

मौसम बदलने के साथ-साथ बिहार में ठंड बढ़ने लगी है. राज्य मेंबढ़ता वायु प्रदूषण भी नीतीश सरकार के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. जिसके चलते अब बिहार सरकार बड़ा कदम उठाया है. राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि फसल अवशेष (पराली) जलानेवाले किसानों से धान की खरीद नहीं की जाए. साथ ही बार-बार पराली जलानेवालों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए.


वायु प्रदूषण पर लगाम लगान के लिए सरकार सख्त

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने फसल अवशेष प्रबंधन पर बैठक की. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे धान कटनी का समय आएगा, वैसे-वैसे राज्य में वायु प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ने की आशंका है. इसलिए उन प्रखंडों और पंचायतों में सर्तकता बरतें जहां पहले फसल अवशेष जलाने की शिकायत मिली है. शिकायत मिलने पर ऐसे किसानों का डीबीटी पंजीकरण रद्द करें. उन्हें सभी प्रकार के अनुदान सेवंचित कर दें. इसकी सूची प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शित करें. उन्हें धान अधिप्राप्ति के लाभ से भी वंचित करने की कार्रवाई करें.


पराली को खेतों में न जलाने की अपील

इससे पहले बिहार में किसानों से पराली को खेतों में न जलाने की अपील की गई थी. कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने धान की कटनी को देखते हुए फसल अवशेष नहीं जलाने को कहा था और धान की खूंटी, पुआल आदि खेतों में जलाने की बजाए उचित प्रबंधन का निर्देश दिया था. दरअसल धान की कटाई के बाद किसान अपने खेतों के अंदर ही फसलों के अवशेष यानी पराली को जला देते हैं. जिससे वायुमंडल को भी नुकसान पहुंचता है और वायुप्रदूषण भी घातक हो जाता है. पराली के धुएं से निकलनेवाले कण वायुमंडल की निचली सतह पर बने रहते हैं. ऐसे में वायुप्रदूषण पर लगाम लगान के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं.