दिनेश कार्तिक को BCCI की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी, कॉन्‍ट्रेक्‍ट रद्द करने की चेतावनी

दिनेश कार्तिक को BCCI की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी, कॉन्‍ट्रेक्‍ट रद्द करने की चेतावनी

DESK: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक को प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है. बुधवार से शुरू हुई कैरेबियन प्रीमियर लीग के पहले मैच के दौरान कार्तिक त्रिनिदाद के क्वीन पार्क ओवल में कोच ब्रैंडन मैक्कलम के साथ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे. वही बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारियों का कहना है की कार्तिक को यह कदम उठाने से पहले अनुमति लेने की आवश्यकता थी, क्योंकि वह अभी भी एक केंद्रीय अनुबंधित भारतीय खिलाड़ी हैं. अब नोटिस पर उन्हें सात दिनों के भीतर जवाब देना होगा.