दिहाड़ी मजदूर की बेटी बनी जज, पूरे गांव में खुशी का माहौल

दिहाड़ी मजदूर की बेटी बनी जज, पूरे गांव में खुशी का माहौल

BHOJPUR: दिहाड़ी मजदूरी का काम करने वाले भोजपुर के शाहपुर प्रखंड के भरौली के अजय प्रसाद की बेटी सुनीता कुमारी ने बिहार न्यायिक सेवा परिषद में 14वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. 

सुनीता ने अपनी शुरूआती पढ़ाई शाहपुर के भरौली हाई स्कूल से की. इसके बाद 12वीं की परीक्षा कोलकाता, स्नातक की परीक्षा दिल्ली से पास करने के बाद एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा कोलकाता के मौसमी कॉलेज से की.

सुनीता की पढ़ाई उनके बाबा स्व. तुलसी प्रसाद के सानिध्य में हुई. तुलस प्रसाद रेलवे ड्राइवर के पद से रिटायर थे और हाल ही में उनका निधन हो गया है. सुनीता के जज बनने की खबर मिलते ही  पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. हर गांव वाले को अपनी बिटिया पर गर्व है.