DIG मनु महाराज ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग, शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर दिए निर्देश

DIG मनु महाराज ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग, शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर दिए निर्देश

JAMUI :  जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज शुक्रवार को जमुई पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया और सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान शांतिपूर्ण मतदान को लेकर उन्होंने जिले के आलाधिकारियों को कई बड़े निर्देश दिए.


बता दें कि 28 अक्टूबर को जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होने वाला है. डीआईजी मनु महाराज ने समाहरणालय परिसर स्थित एसपी प्रमोद मंडल के कार्यालय में एसपी, एसडीपीओ, एसएसबी, एएसपी अभियान सहित तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर साथ में कई दिशा निर्देश दिए.


इस दौरान डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि चुनाव की तैयारियों को लेकर वह जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. आपको बता दें कि नक्सल प्रभावित जिले मुंगेर, जमुई एवं लखीसराय में 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है.