National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार
29-May-2024 02:34 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI : सालभर पहले बांका के एक कॉलेज में राहुल नामक युवक से सुनीता की मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। जिसके बाद प्रेमी के बुलावे पर घर से भागकर सुनीता जमुई पहुंच गयी। राहुल से शादी करने के लिए वह जमुई तो आ गयी लेकिन उसका प्रेमी राहुल वहां नहीं पहुंचा। प्रेमी ने उसे धोखा दे दिया। जमुई रेलवे स्टेशन पर रोती हुई सुनीता को जीआरपी पुलिस अपने साथ थाने ले गई। जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गयी।
वहीं जीआरपी थाना के बाथरूम में वह बेहोश होकर गिर पड़ी। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ा गया और महिला पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज कराया गया। बता दें कि जमुई रेलवे स्टेशन पर प्रेम-प्रसंग में बांका की एक युवती प्रेमी से मिलने के लिए सोमवार की देर शाम जमुई स्टेशन पहुंच गई। प्लेटफार्म नंबर एक पर लड़की को रोता देख जीआरपी पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुनीता बताया। उसने यह भी बताया कि वह राहुल से मिलने जमुई आई है।
युवती ने बताया कि वह घर से भाग कर आई है। इसके बाद जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव ने पूरे मामले की जानकारी लड़की के परिजनों को दी और उन्हें जमुई जीआरपी थाना पहुंचने को कहा। लेकिन परिजन सोमवार की रात तक वहां नहीं पहुंचे तो जीआरपी की महिला सिपाही ने युवती को अपने पास रखकर परिजनों के आने का इंतजार करने लगी। जानकारी यह भी मिली कि लड़की ने गुस्से में रात में कुछ खाया-पिया नहीं था। मंगलवार की सुबह वह फ्रेश होने के लिए बाथरुम गई। जहां वह बेहोश होकर गिर गई। जब कुछ देर तक बाथरुम से नहीं निकली तो महिला सिपाही के द्वारा बाहर निकलने की आवाज दिया जाने लगा।
लड़की के द्वारा बाथरूम से कोई आवाज नहीं दिया गया तो इसकी सूचना जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव को दी गयी। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में बाथरूम के दरवाजे को तोड़ दिया गया और युवती को बेहोशी की हालत में बाहर निकला गया। उसके बाद इलाज के लिए उसे जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी बेहोशी का कारण कमजोरी और भीषण गर्मी को बताया गया। लगभग आधे घंटे तक बेहोशी की हालत में रहने के बाद जब युवती को होश आया तो उसने खुद को अस्पताल में पाया।
जहां युवती ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया। सुनीता ने बताया कि वह बांका की रहने वाली है। वह घर से भाग कर जमुई अपने प्रेमी राहुल से शादी करने आई थी। राहुल ने उससे शादी करने के उसे लिए बुलाया था। दोनों की मुलाकात एक साल पहले पीबीएस कॉलेज, बांका में हुई थी। एक साल से दोनों के बीच बातचीत हो रही थी। सुनीता ने बताया कि इसके पूर्व विगत 8 अप्रैल को भी वह जमुई आई थी। उस समय राहुल ने एक नया मोबाइल फोन खरीदकर उसे दिया था। एक दिन उसके घर पर रुकी भी थी। शादी को लेकर उसके माता-पिता से भी बात हुई थी। उसी के बाद राहुल ने मुझे अपने घर पहुंचा दिया था।
इधर सुनीता के पिता सूबेदार यादव ने बताया कि मेरी बेटी सोमवार को घर में आइसक्रीम लाकर मुझे दी और हम अपने पोता-पोती को आइसक्रीम खिला रहे थे। इसी बीच सोमवार को 10:00 बजे मेरी बेटी घर से निकल गई और हम लोगों को इसका पता भी नहीं चला। हम स्थानीय थाने में भी गए थे लेकिन वहां कहा गया कि आप अपने रिश्तेदारों के यहां उसे खोजिए। 24 घंटे बाद थाना में मामला दर्ज कर दीजिएगा। हम लोग अपने रिश्तेदारों के यहां पता कर ही रहे थे कि कल देर शाम 7:00 बजे जीआरपी जमुई थाना से कॉल आया कि आपकी बेटी यहां है। आकर ले जाइए। हम लोग कल शाम में नहीं पहुंच पाए। अभी पहुंचे तो यहां पता चला कि बेटी अस्पताल में है।
इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव ने बताया एक नंबर प्लेटफार्म पर देर शाम एक लड़की बैठकर रो रही थी। जिससे पूछताछ में पता चला कि वह अपने प्रेमी राहुल से मिलने के लिए घर से भाग कर यहां आई है। राहुल ने शादी करने के लिए उसे बुलाया था। लेकिन वह मिलने नहीं पहुंचा। जिसके बाद लड़की फूट-फूट कर रो रही थी। जीआरपी के जवानों की नजर जब उस पर गई तो उन्होंने रोने का कारण पूछा। तब लड़की ने पूरी बात बतायी। जिसके बाद जीआरपी के जवानों ने लड़की से घर का नंबर मांगा और परिजनों को इस बात की सूचना दी। परिजन लड़की को अपने साथ ले जाने के लिए पहुंच गये हैं।