धनतेरस पर पटना में खूब बरसा धन, 700 करोड़ का हुआ कारोबार

धनतेरस पर पटना में खूब बरसा धन, 700 करोड़ का हुआ कारोबार

PATNA : धनतेरस के मौके पर पटना में खूब धन वर्षा हुई। बाजार से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी पटना में धनतेरस के दिन लगभग 700 करोड़ रुपए से ऊपर का कारोबार हुआ। लोग राजधानी में रात भर खरीदारी करते रहे धनतेरस के मौके पर सुबह से ही बाजार रोशन दिखा। शाम होते होते पटना के लगभग सभी बैंक एटीएम खाली हो चुके थे लोग खरीदारी में जुटे हुए थे। 


बैंकों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना के एटीएम से धनतेरस के दिन 50 करोड़ से ज्यादा कैश की निकासी हुई। हर रोज  पटना में हर दिन 40 करोड़ रुपए की एटीएम से निकासी होती है लेकिन धनतेरस के दिन यह रकम 10 करोड़ रुपए ज्यादा हुई।


एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। धनतेरस के पहले तक बाजार में छाई मंदी की बात की जा रही थी. कारोबार की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट के मुताबिक धनतेरस के दिन बाजार में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। ज्वेलरी से लेकर ऑटोमोबाइल फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिली। 


बिक्री के मामले में फोर व्हीलर को टू व्हीलर ने पीछे छोड़ दिया सबसे ज्यादा बिक्री बाइक की हुई। इस सेक्टर में स्कूटी की बिक्री सबसे ज्यादा भी अकेले बजाज कंपनी ने पटना में धनतेरस के दिन 4000 से ज्यादा टू व्हीलर बेच डाले हैं। दुपहिया वाहनों में कुल कारोबार तकरीबन 300 करोड़ से ज्यादा का हुआ इसके अलावा सबसे ज्यादा कारोबार ज्वेलरी सेक्टर में हुआ लगभग 200 करोड़ की ज्वेलरी पटना में धनतेरस के दिन बेची गई धनतेरस पर बाजार का हाल इस बात से समझा जा सकता है कि 10 करोड रूपए के बर्तन लोगों ने खरीद डाले। बड़े सामानों के साथ-साथ धनतेरस के मौके पर पटना में झाड़ू की भी जमकर बिक्री हुई।