DHANBAD: धनबाद में सरकारी तालाब की जमीनों पर कब्ज़े का खेल बदस्तूर जारी है. ताजा घटना क्रम में मनइटांड़ छठ तलाब के निकट मौजूद ग़ैराबाद खाता संख्या 157 की जमीन पर अवैध कब्जा जमाने की शिकायत उपायुक्त के समक्ष की गई. शिकायत अरुण साव नामक शख्स ने धनबाद उपायुक्त से शिकायत की, जिसके बाद उपायुक्त के आदेश पर अंचलाधिकारी प्रशांत लायक एवं धनसार थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंची .जहां सीओ के समझाने बुझाने के बावजूद विधि व्यवस्था का खतरा उत्पन्न होता देख पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें वादी एवं प्रतिवादी दोनों शामिल हैं.
दोनों ही पक्षों का दावा था कि उनका कब्जा विगत 30 साल से अधिक समय से उक्त जमीन पर है. ऐसे में यह गैराबाद जमीन उनकी होनी चाहिए और दूसरे पक्ष जगदीश साव नामक सख्स पर कार्रवाई होनी चाहिए.
पूरे मामले में सीओ ने सरकारी अमीन को जमीन की नापी करा कर गैराबाद एवं रैयत भूमि को चिन्हित करने का आदेश दिया एवं दोनों पक्षों को दावे से संबंधित कागज के साथ कार्यालय में मौजूद होने का निर्देश दिया है. सीओ ने पूरे मामले में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्यवाई की भी बात कही है.