DHANBAD: कोरोना पॉजिटिव अपराधी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसका कई फोटो शराब पीते वायरल हो गया. फोटो में एक हाथ में हड़कड़ी और दूसरे हाथ में शराब की बोतल लिए और पीते हुए उसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. जिसके बाद एएसआई समेत 8 लोगों को इस मामले में सस्पेंड कर दिया गया है.
सीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
सीएम हेमंत सोरेन ने फोटो वायरल होने पर झारखंड पुलिस और धनबाद डीसी को जांच और कार्रवाई का आदेश दिया. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बन्ना गुप्ता ने भी कहा कि सिविल सर्जन को जांच करने का आदेश दिया और दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.
केस दर्ज
शराब पीने और फोटो वायरल करने के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी संटू गुप्ता की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर रात में ही उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी के खिलाफ कतरास पंचगढ़ी के संटू गुप्ता और फोटो वायरल करनेवाले छोटू प्रसाद गुप्ता के खिलाफ सरायढेला थाना में मामला दर्ज किया गया है. घटना के दिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, नर्स और वार्ड ब्वॉय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि यह फोटो दो दिन से वायरल हो रहा था.