ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बड़हरा के करजा बरजा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, अजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार से किया सम्मानित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 20 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त, 100 करोड़ से अधिक की राशि वितरित गोपालगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन BIHAR: छपरा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में लूट, दुकानदार ने लुटेरे को कट्टा समेत दबोचा Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Bihar Politics: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर श्रावण महोत्सव का आयोजन, सीएम नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ Bihar Politics: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर श्रावण महोत्सव का आयोजन, सीएम नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ

DGP एसके सिंघल ने बताया शराबबंदी का सच, CM नीतीश के मुंह पर बोले- शराब के बड़े-बड़े गोदाम पकड़े जा रहे, हर जिले में मिल रहा दारू

1st Bihar Published by: Updated Mon, 15 Mar 2021 09:12:55 PM IST

DGP एसके सिंघल ने बताया शराबबंदी का सच, CM नीतीश के मुंह पर बोले- शराब के बड़े-बड़े गोदाम पकड़े जा रहे, हर जिले में मिल रहा दारू

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री के सामने राज्य की पुलिस के मुखिया यानि कि डीजीपी एसके सिंघल ने शराबबंदी की सच्चाई रख दी है. सोमवार को मधनिषेध एवं उत्पाद विभाग की मीटिंग में डीजीपी एसके सिंघल ने सीएम को शराबबंदी की जमीनी हकीकत से अवगत कराया और कहा कि बिहार में शराब के बड़े-बड़े गोदाम पकड़े जा रहे हैं. यही नहीं डीजीपी ने मुख्यमंत्री के मुंह पर इतना तक कह दिया कि मौजूदा दौर में बिहार के हर एक जिलों में शराब पकड़ा जा रहा है. शहर ही नहीं बिहार के गांवों में भी शराब की रिकवरी की जा रही है और शराब तस्करों को पकड़ा जा रहा है.


डीजीपी एसके सिंघल की बात सुनकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शराब पीने वालों के साथ-साथ इसके धंधेबाजों पर पूरी तरह से नकले कसने का निर्देश देते हुए मीटिंग में कहा कि इस धंधे में लिप्त को भी व्यक्ति बच नहीं पाए. समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि शराब पीने वालों के साथ-साथ शराब के धंधेबाजों पर भी पूरी तरह से नकेल कसें, शराब के धंधे में लिप्त कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाए. उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने वाले शराब माफिया की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखें. शराब पीना बुरी चीज है इसे लोगों के बीच प्रचारित करें. 


नीतीश कुमार ने निर्देश देते हुये कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी पदाधिकारियों को तत्पर रहकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समर्पित होकर निरंतर अभियान चलाते रहें ताकि कोई बच नहीं पाये. मुख्यालय स्तर से लगातार इसकी समीक्षा करते रहें. प्रतिदिन जमीनी स्तर पर की जा रही कार्रवाई की रिपोर्ट लें. देशी शराब के धंधेबाजों के खिलाफ भी छापेमारी कर कार्रवाई करें. 


मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि कि WHO की ओर से साल 2018 में रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसमें विश्व भर में शराब पीने से होने वाले नुकसान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई थी. इसमें बताया गया था कि शराब पीने के कारण दुर्घटनाएं, आत्महत्याएं और कई अन्य प्रकार की बीमारियां होती हैं. लोगों को शराब के सेवन से होने वाली क्षति के बारे में सोशल मीडिया और अन्य प्रचार तंत्रों के माध्यम से सचेत और जागरुक करें. सोशल मीडिया के माध्यम से शराब माफियाओं की गिरफ्तारी और उन पर की जा रही कार्रवाई के संबंध में भी लोगों को जानकारी दें.