DESK :आईपीएस की चकाचौंध वाली नौकरी छोड़कर झारखंड के पूर्व डीजीपी एमवी राव ने वीआरएस लेने का फैसला लिया है. उन्होंने नौकरी छोड़कर अब खेती-बाड़ी करने का निर्णय लिया है.
झारखंड के पूर्व डीजीपी एमवी राव ने अब फैसला किया है कि वह अपने पुस्तैनी घर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जाकर खेती करेंगे. बता दें कि तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी रहे एमवी राव राज्य के प्रभारी डीजीपी थे. 11 महीने तक उन्होंने झारखंड के डीजीपी का पदभार संभाला. 11 फरवरी की देर शाम अचानक उन्हें डीजीपी के पद से हटा दिया गया और नीरज सिन्हा को राज्य का नया डीजीपी बना दिया गया.
सरकार से इस फैसले से आहत एमवी राव ने अचानक नौकरी छोड़ने का फैसला ले लिया और वीआरएस लेने का ऐलान कर दिया. एमवी राव अपने 34 साल के अपने करियर के दौरान बिहार में भागवत झा आजाद, जगरनाथ मिश्रा, लालू प्रसाद यादव से लेकर झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे.