PATNA : राजधानी पटना में साढ़े चार लाख के करीब लोग जलजमाव की चपेट में हैं. बारिश रुकने के बाद भी राजेन्द्र नगर इलाके में हालत बदतर ही बना हुआ है. इसी बीच बुधवार की देर रात डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने राजेन्द्र नगर का जायजा किया.
डीजीपी ने देर रात एनडीआरएफ के साथ नाव पर बैठकर राजेन्द्र नगर के कई इलाके का जायजा किया. इस दौरान एसएसपी गरिमा मलिक भी मौजूद रहीं.
डीजीपी ने कहा कि एसडीआरएफ की बोट लगातार वॉटर पेट्रोलिंग कर रही है. तीन रातों से चार बोट एसपी, एसएसपी, डीएसपी के नेतृत्व में दिनरात पेट्रोलिंग कर रही है. इमरजेंसी और बीमार लोगों को जानकारी मिलते ही पहले रेस्क्यू किया जाता है,