PATNA : पटना के कालिदास रंगालय में आयोजित नाटक कार्यक्रम के दौरान रियल लाइफ ड्रामा देखने को मिला. नाटक प्रस्तुत करने आए टीवी कलाकार विजय कुमार की पत्नी ने कालिदास रंगालय पहुंचकर उनपर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया.
उनकी पत्नी का कहना था कि विजय कुमार ने उन्हें बिना तलाक दिए अभिनेत्री गीता त्यागी से दूसरी शादी कर ली है और अब उनके साथ ही मुंबई में रहने लगे हैं. वे मेरे या मेरे बच्चों पर कोई ध्यान नहीं देते हैं. ये सारी बातें एक्टर विजय कुमार की पत्नी ने डीजीपी के सामने कही और उनसे मदद करने की गुहार लगाईं.
बता दें कि अभिनेता विजय कुमार पटना के ही रहने वाले हैं और फिलहाल चर्चित टीवी सीरियल ‘निमकी विधायक’ में तेतर सिंह का किरदार निभा रहे थे. वे इससे पहले बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों, जैसे - बजरंगी भाईजान, सुपर 30 और एजेंट विनोद में भी दिख चुके हैं.
नीलिमा कुमारी ने आरोप लगाया कि उन दोनों की शादी साल 1991 में हुई थी. विजय कुमार एक्टिंग के सिलसिले में कई साल से बाहर रहने लगे. उनके व विजय के दो बच्चे भी हैं जिनकी पढ़ाई-लिखाई और अन्य खर्चों के लिए उन्हें खुद नौकरी करनी पड़ रही है. हालांकि इस पूरे हंगामे के दौरान विजय कुमार उनके सामने नहीं आए.
बड़ी बात यह रही कि इस दौरान खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी कालिदास रंगालय में मौजूद थे. उन्होंने नीलिमा कुमारी को बिठाकर उनकी पूरी बात सुनी और तुरंत महिला थाना जाकर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. इसपर पीड़ित परिवार ने जब यह आरोप लगाया कि उन्होंने पहले भी प्राथमिकी कराने की कोशिश की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस पर डीजीपी ने कहा कि आप अभी महिला थाना जाइए, मैं उन्हें आदेश दे रहा हूं. डीजीपी ने कहा कि विजय कुमार ने जो किया है, वह बड़ा अपराध है और इसके लिए उन्हें 14 साल तक की सजा हो सकती है.