देशभर के 51 हजार युवाओं को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे सौगात

देशभर के 51 हजार युवाओं को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे सौगात

DESK:पीएम रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर विभिन्न विभागों में नौकरी पाए करीब 51 हजार युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51,000 नवनियुक्त रिक्रूटर्स को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे।


दरअसल, देश में पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत सरकारी नौकरी पाए युवाओं को पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से ज्वॉइनिंग लेटर लेटर देते हैं। इस दौरान पीएम मोदी देश में रोजगार की स्थिति को लेकर चर्चा भी करते हैं। देश में अबतक प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत करीब 6 लाख लोगों के बीच सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं। अब आज एक बार फिर पीएम मोदी 51 हजार नवनियुक्त रिक्रूटर्स को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।


दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आज सुबह सवा 10 बजे आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ये नियुक्ति पत्र बाटेंगे। इससे पहले बीते 28 अगस्त 2023 को रोजगार मेला आयोजित किया गया था। जिसमें देशभर के 51 हजार युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। मुख्य रूप से गृह मंत्रालय में विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। जिसके तहत CRPF, BSF, SSB, असम राइफल्स, CISF, ITBP, NCB और दिल्ली पुलिस में 51 हजार युवाओं की नियुक्ति हुई थी।