DESK : कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है. देश में नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 26 हजार 14 मामले सामने आए और 3,876 लोगों की मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि इस दौरान 3 लाख 52 हजार 850 लोगों ने कोरोना को मात दी.
इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 30,754 की गिरावट दर्ज की गई है. यह इस साल एक्टिव केस में आंकड़ों में सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 10 मई को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 30,490 की कमी हुई थी. देश के कई राज्यों में कोरोना से हालात में सुधार देखने को मिल रहे हैं.
शुक्रवार को बिहार सरकार ने जो ताजा आंकड़ा पेश किया है, वह काफी चौकाने वाला है. यह पूरे बिहार के लिए एक राहत की खबर है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 7 हजार 494 पॉजिटिव केस ही मिले हैं. जबकि आज लगभग दुगुने मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.