‘देश के प्रधानमंत्री बनें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार’ RJD ने JDU को फिर दिखाया PM उम्मीदवारी का लॉलीपॉप

‘देश के प्रधानमंत्री बनें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार’ RJD ने JDU को फिर दिखाया PM उम्मीदवारी का लॉलीपॉप

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार यह बाद कहते रहे हैं कि उन्हें कोई चाहत नहीं है और वे पीएम पद के उम्मीदवार की रेस में नहीं हैं हालांकि उनकी पार्टी और गठबंधन के लोग नीतीश कुमार को पीएम पद का दावेदार बताते रहे हैं। नीतीश की एनडीए में वापसी के कयासों के बीच आरजेडी ने एक बार फिर नीतीश को प्रधानमंत्री पद का लॉलीपॉप दिखाया है और कहा है कि नीतीश में पीएम बनने के सभी गुण मौजूद हैं।


लालू के करीबी कहे जाने वाले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि बिहार जब भी अंगडाई लेता है तो देश में परिवर्तन होता है। महात्मा गांधी ने बिहार आकर अंग्रेजों भारत छोड़ों का नारा दिया था, तब देश को आजादी मिली थी। बिहार ने देश को पहला राष्ट्रपति दिया था। बिहार के ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया। पिछले साल 9 अगस्त को एनडीए को छोड़कर नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हुए। जिसके बाद आरजेडी और जेडीयू ने भाजपा भगाओ देश बचाओ का नारा दिया। 


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की पहल पर पूरे देश के विपक्षी दलों को एक साथ लाया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने देशभर में घूम-घूमकर विपक्षी नेताओं को एकजुट करने का काम किया। इंडिया गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं। हमारी चाहत है कि बिहार ने राष्ट्रपति दिया है तो इस बार बिहार से ही देश का प्रधानमंत्री हो। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बने यह हमारी ईच्छा है।


क्या इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बनेगी? इस सवाल पर आरजेडी विधायक ने कहा कि सहमति बने या नहीं बने लेकिन यह हमारा व्यक्तिगत राय है कि नीतीश कुमार में पीएम बनने के सभी गुण हैं और वे देश के पीएम उम्मीदवार बनें यह हमारी ईच्छा है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के लोग सिर्फ और सिर्फ लोगों में भ्रम फैलाने का काम करते हैं।