PATNA : पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन ( PUSU)चुनाव के नतीजे देर रात तक आएंगे। इससे पहले चुनाव के दौरान 59 फीसदी छात्र-छात्राओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। सुबह से छात्रों में वोटिंग के लिए गजब का उत्साह दिखा।
इस बार कुल छात्रसंघ चुनाव में कुल 58.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है पिछली बार से ज्यादा है। वोटिंग के लिए सबसे ज्यादा उत्साह छात्राओं के बीच दिखा। पटना वीमेंस कॉलेज में सबसे ज्यादा 70 फीसदी वोटिंग हुई। वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 75 तो वहीं मगध महिला क़ॉलेज में 56 फीसदी मतदान हुआ । पटना साइंस कॉलेज में 58 फीसदी तो आर्ट कॉलेज में 79 फीसदी वोट पड़े।
चुनाव के दौरान बीएन कॉलेज में दो गुटों के बीच फायरिंग भी हुई, जिस मामले में पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।