देर रात थाने का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी तो महिला संतरी ने तान दी बंदूक, फिर क्या हुआ जानिए...

देर रात थाने का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी तो महिला संतरी ने तान दी बंदूक, फिर क्या हुआ जानिए...

MOTIHARI: मोतिहारी एसपी डॉ. कुमार आशीष देर रात अचानक लखौरा थाने में घुसे तो महिला संतरी ने बन्दूक तान दी। हालांकि महिला संतरी की बहादुरी को देखते हुए एसपी ने पुरस्कार की घोषणा की। क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में...


मोतिहारी में पुलिस की सजगता को जांचने और आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए देर रात को एसपी डॉ० कुमार आशीष थाने की रियलिटी चेक करने के लिए निकले थे। एसपी खुद अकेले आम नागरिक की तरह पैदल चलते हुए रात के करीब एक बजे लखौरा थाने में घुसे। एसपी के साथ कोई गार्ड नहीं था ना ही कोई पूर्व सूचना दी गई थी। लिहाजा ड्यूटी पर तैनात महिला संतरी आकृति कुमारी ने एसपी पर ही राइफल तानते हुए बोली ठहरो कौन है?..


लेकिन तभी एक अन्य पुलिसकर्मी ने एसपी को पहचान लिया और महिला संतरी को भी बताया कि ये एसपी साहब हैं। इतना सुनते ही महिला संतरी नर्वस हो गयी। लेकिन जब एसपी ने महिला संतरी की सजगता और निर्भिकता को लेकर पुरस्कार स्वरुप पांच सौ रुपया देने की घोषणा कर दी। तब आकृति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 


इस दौरान एसपी ने हाजत से लेकर टॉयलेट, सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर, कर्मियों की संख्या,थाना में लगे बोर्ड सहित चीजों की बारीकी से जांच की। थाना की गश्ती गाड़ी और वायरलेस ड्यूटी का हाल भी जाना। एसपी ने खुद ही थाना से वायरलेस पर जिलेभर के थानों की गश्ती गाड़ी की स्थिति से अवगत हुए। थाना के निरीक्षण के दौरान चौबीस घंटे से स्टेशन डायरी पेंडिंग रहने पर एसपी ने लखौरा थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की भी मांग की। 


अपराध पर अंकुश लगाने के लिए खुद आधी रात को थाना को एक्टिव रखने की अपने इस मुहिम पर एसपी ने कहा की मोतिहारी पुलिस लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए दिन रात तत्पर है। उन्होंने कहा कि सतर्क और सजग रहने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा और लापरवाह कर्मियों को दंडित किया जाएगा।