PATNA: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर लोगों को राहत पहुंचा रही है. केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को 613 करोड़ की सहायता दिए जाने के बाद सुशील मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जल जमाव के बाद महामारी की आशंका को देख डॉक्टरों की आठ टीमें तैनात की गयी है जो कि 15 दिनों तक राज्य में रहकर लोगों का इलाज करेगी.
सुशील मोदी ने कहा कि जुलाई के महीने में राज्य के 13 जिलों में आई बाढ़ से करीब 1 करोड़ की आबादी प्रभावित थी. उस दौरान अनियमित और कम बारिश की वजह से 102 प्रखंडों की 896 पंचायतें सूखे की चपेट में थी.
उन्होंने कहा कि लोगों को राहत पहुंचाने के मकसद से राज्य सरकार ने अपने कोष से कुल 2400 करोड़ की स्वीकृति दी और बाढ़ पीड़ित सभी परिवारों को 6 हजार की दर से 1500 करोड़ रुपये 10 दिनों के अंदर उनके खाते में भेज दिया गया. डिप्टी सीएम ने कहा कि सूखे से प्रभावित प्रति परिवार को 3-3 हजार की दर से कुल 900 करोड़ रुपये वितरित किए जायेंगे.