डॉक्टरों ने ऑक्सीजन का लगा दिया खाली सिलेंडर, विधायक के सास की दम घुटने से हुई मौत

डॉक्टरों ने ऑक्सीजन का लगा दिया खाली सिलेंडर, विधायक के सास की दम घुटने से हुई मौत

DEOGHAR: डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत का मामला सामने आया है. वह भी तब जब खुद एक विधायक ने अपने रिश्तेदार के इलाज बढ़िया तरीके से करने की हिदायत दी थी. यह घटना देवघर सदर हॉस्पिटल की है.


विधायक की सास हुई थी भर्ती

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देवघर विधायक नारायण दास की सास उमा देवी की तबीयय खराब हो गई थी. परिजन हॉस्पिटल लेकर आए थे. इस दौरान विधायक भी पहुंचे. डॉक्टरों की इलाज ठीक से करने को बोल चले गए. डॉक्टरों  भरोसा भी दिया था कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं होगी. लेकिन फिर भी बड़ा लापरवाही कर दी. उमा देवी जसीडीह थाना क्षेत्र के गौराडीह की रहने वाली थी.

भड़के विधायक

मौत की जानकारी मिलने के बाद हॉस्पिटल पहुंचे विधायक और उकी पत्नी ने कहा कि परिजनों ने कहा है कि सिविल सर्जन ने झूठ बोला कि उनकी सास को आईसीयू में भर्ती कर बेहतर तरीके से इलाज कराया जा रहा है. उमा देवी को महिला वार्ड में भर्ती किया गया था. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, ऑक्सीजन की जरूरत थी. पर जिस सिलिंडर के जरिये उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा था, वह पूरी तरह खाली था. इससे दम घुटने से उमा देवी की मौत हो गयी. जिसके बाद विधायक ने डॉक्टरों की फटकर लगाई.